प्रतापगढ़। नगर पंचायत रानीगंज के वार्ड नंबर 1 भीटल पुर में स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं महा आरती के साथ शौर्य दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुल्तानपुर विभाग (काशी प्रान्त) के धर्माचार्य डॉ शिवेशानन्द जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति का गौरव आदि काल से ही विश्व के समस्त देशों में फैला हुआ है। भारत वर्ष के गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति को और आगे बढ़ाने के लिए साहसी युवक और युवतियों को आगे आना चाहिए। उन्होंने जिहादियों के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि भारत वर्ष की धार्मिक भावनाओं के साथ अब कोई भी व्यक्ति अथवा संप्रदाय यदि क्षति पहुंचाने का प्रयास करेगा तो उसे देश की सीमा से बाहर खदेड़ दिया जाएगा। यह राष्ट्र समस्त भारतवासियों का है उपद्रवियों के लिए यहां कोई स्थान नहीं है। इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष पंकज मिश्रा, संदीप गुप्ता, एडवोकेट वीरेंद्र मिश्र,शैल पाल, सुनील यादव,ग्राम प्रधान दीपक पाण्डेय,सत्य प्रकाश, संजय जायसवाल, राहुल,प्रभाकर,सिंटू,सोनू आदि लोगों के साथ साथ भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहीं।